गवर्नर को चिट्ठी लिखने का दांव दुष्यंत चौटाला को पड़ गया उल्टा, 3 विधायक पहुंचे बीजेपी के द्वार

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों की गहमा- गहमी के बीच हरियाणा में जारी सियासी उठा- पटक पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर नायब सैनी सरकार से विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि या तो सरकार बहुमत साबित करें वरना मुख्यमंत्री अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे, लेकिन उनका ये दांव अब उल्टा पड़ता नजर आ रहा है.

dushant chautala

बीजेपी के सम्पर्क में 3 JJP विधायक

खबर सामने आई है कि सियासी संकट के बीच JJP के तीन विधायक पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे थे. माना जा रहा है कि ये तीनों विधायक किसी भी वक्त पाला बदल कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. JJP के पास कुल 10 विधायक हैं और ये संख्या 3 ही रही तो इन विधायकों के टूटने पर दलबदल कानून लागू हो सकता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा के पानीपत स्थित आवास पर तीनो जजपा विधायकों की मीटिंग पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हुई है. सूत्रों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक चली इस बैठक में प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक संकट पर चर्चा हुई है. वहीं, मंत्री ढांडा ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

गवर्नर को पत्र भेजने से नाराजगी

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करने वालों में JJP के 3 विधायक जोगीराम सिहाग, पूर्व पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली और रामनिवास सुरजाखेड़ा शामिल हैं. इन विधायकों का कहना है कि राज्यपाल को चिट्ठी भेजने से पहले हमसे कोई बात नहीं की गई. अब माना जा रहा है कि जजपा के कुछ विधायक अलग से बैठक कर सकते हैं. वहीं, इस सियासी उठा- पटक के बीच बीजेपी की पैनी नजर JJP पर बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit