दिल्ली AIIMS में नकद भुगतान पर पूरी तरह से रोक, 100 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट सिस्टम लागू

नई दिल्ली | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली में एक नया आदेश लागू होने से देशभर से पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. खास तौर पर वे लोग जिनकी जेब में पैसा तो है, लेकिन उनके पास स्मार्टफोन या कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा नहीं है. ऐसे लोगों को एम्स से भूखा भी लौटना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

aiims

100% डिजिटल पेमेंट सिस्टम लागू

एम्स डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कैफेटेरिया में अस्‍पताल स्‍टाफ, मरीज या अटेंडेंट जो भी खाने-पीने की चीजें या खाना खरीदेंगे, उसके लिए उन्‍हें नकद भुगतान की अनुमति नहीं होगी बल्कि 100% डिजिटल पेमेंट सिस्टम जिसमें स्‍मार्ट कार्ड, UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और फोन से पेमेंट हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

उन्होंने कहा कि ऐसा अस्‍पताल में कैशलेस वातावरण को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 100 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट से सुरक्षा, पारदर्शिता और सुविधा को बढ़ावा मिलेगा. इसलिए सभी से निवेदन है कि इस सिस्‍टम को स्‍वीकार करने और इसे बेहतर अनुभव में तब्‍दील करें.

सकारात्मक सोच

वहीं, इस बारे में पीआईसी मीडिया सेल की डॉ. रीमा दादा का कहना है कि पूरी तरह डिजिटल पेमेंट को स्वीकार करना एम्‍स की एडवांस तकनीक के लिए सकारात्मक सोच को दर्शाता है. इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी, बल्कि सुरक्षित पेमेंट इकोसिस्‍टम मजबूत होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit