अंबाला | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ चुका है. यहां 25 मई को मतदान होगा. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार अभियान के तहत अंबाला लोकसभा सीट पर नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेसी और भाजपाई एक हो गए. इतना ही नहीं, अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वरूण मुलाना ने पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के पांव छूकर जीत का आशीर्वाद भी मांग लिया. इस घटनाक्रम की पूरी रात अंबाला कैंट में चर्चा होती रही.
अनिल विज को देख रूकवाया काफिला
दरअसल, कल रात 8 बजे के आसपास अनिल विज अंबाला कैंट में पार्टी कार्यालय के नीचे कार्यकर्ताओं संग बैठे हुए थे. इस दौरान वहां से कांग्रेस प्रत्याशी वरूण मुलाना का काफिला गुजरता है तो वरूण को अनिल विज दिखाई पड़े. उन्होंने तुरंत काफिले को रूकवाया.
काफिला रूकते ही सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता अनिल विज के पास पहुंच जाते हैं. कुछ देर ही सही, दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक- दूसरे से बातचीत करते भी दिखाई दिए. वहीं, वरूण मुलाना ने भी अनिल विज के पास बैठकर बातचीत की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी प्रतिनिधि चित्रा सरवारा, पूर्व पार्षद परमिंद्र सिंह परी व हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओबीसी विभाग सतीश कनौजिया थे.
अनिल विज से मांगा जीत का आशीर्वाद
इस दौरान परमिंद्र सिंह ने विज के पांव छुए तो विज साहब ने जोर से उनकी पीठ थपथपाई. इसके बाद, वरूण मुलाना ने विज के पांव छुए तो कांग्रेसियों ने कहा कि विज साहब, अब तो जीत का आशीर्वाद दे दो. इसपर विज ने उनकी भी पीठ थपथपा दी. कांग्रेस प्रत्याशी ने फिर से विज के पांव छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा लेकिन इस बार विज हाथ जोड़कर मुस्कुरा दिए और सभी को चाय पिलाने के निर्देश दिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!