हरियाणा में कांग्रेस या BJP, किसे है विधायकों का समर्थन; समझें सीटों का समीकरण

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों की गहमा- गहमी के बीच 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने पर हरियाणा में BJP सरकार सियासी भंवर में घिरी हुई है. वहीं, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के 10 में से 6 विधायक नाराज चल रहे हैं. इनमें से 4 भाजपा के साथ हैं, तो 2 विधायक कांग्रेस के साथ हैं. यदि बीजेपी इन चारों विधायकों को अपने पाले में कर लेती है तो सरकार के पास 47 विधायकों का समर्थन हो जाएगा और सरकार बची रहेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

BJP Vs Congress INC

सरकार बचाने के और भी रास्ते

JJP से नाराज़ 6 विधायक यदि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विधानसभा में उपस्थित न हों तो सदन में 82 विधायक रह जाएंगे, जिसके चलते सरकार बचाने को बीजेपी को 43 विधायकों की ही जरूरत पड़ेगी, जो उसके पास हैं.

इस स्थिति में हो सकता है संकट

यदि बाकी दोनों निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत और राकेश दौलताबाद ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया तो बीजेपी को सरकार बचाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. वहीं, फिर एकमात्र हलोपा विधायक गोपाल कांडा पर भी यह निर्भर करेगा कि वे सरकार के साथ रहेंगे या फिर साथ छोड़ देंगे. यानि इन 3 विधायकों के फैसले पर भी बीजेपी सरकार का भविष्य टिका हुआ है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

विधायकों की संख्या का गणित

हरियाणा विधानसभा में वर्तमान में विधायकों की कुल संख्या का आंकड़ा 88 है और बहुमत के लिए 45 सदस्यों का साथ चाहिए. BJP विधायक 40 (समर्थन 43 का प्राप्त है, जिनमें दो निर्दलीय और एक हलोपा विधायक शामिल हैं, जबकि दो विधायकों की जरूरत पड़ेगी). वहीं, कांग्रेस विधायक 30 है और जजपा के 10 विधायक है. इनेलो से अभय चौटाला भी सरकार को अल्पमत में बता चुके हैं तो वहीं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी सरकार के खिलाफ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit