नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नई पहल की गई है. इसके अंतर्गत, 25 मई को वोट डालने के बाद लोगों को घर तक छोड़ने के लिए टू- व्हीलर वाहन की सुविधा बिल्कुल फ्री में मिलेगी. इसके लिए दिल्ली के चीफ इलेक्शन आफिसर (CEO) पी. कृष्णमूर्ति और बाइक राइड- शेयरिंग कंपनी रैपिडो के अधिकारियों के बीच सहमति बन गई है.
सीईओ आफिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रैपिडो के पास बाइक की संख्या का आंकड़ा 8 लाख के आसपास है. जो वोटिंग के दिन (25 मई) लोगों को बूथ से घर छोड़ने में मदद करेगी. कंपनी मतदान के दिन दिल्ली से सटे बाकी शहरों में उपलब्ध अपनी बाइकों का भी राजधानी में इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि वोटर्स को घर जाने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़े.
चीफ इलेक्शन आफिसर ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मतदान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए तमाम स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और रैपिडो बाइक सेवा इन्हीं प्रयासों में से एक है. इसके अलावा, दूसरी बाइक कंपनियों के साथ भी बातचीत चल रही है ताकि वोटर्स को किसी भी तरह की दिक्कत न हो.
खुद करनी होगी बुकिंग
चुनाव आयोग के अनुसार, वोट डालने के बाद मतदाता को रैपिडो ऐप्लिकेशन के माध्यम से मतदान केंद्र से बाइक बुक करनी होगी. इसके लिए वोटर्स को घर तक जाने के लिए किराया देने की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा बिल्कुल निःशुल्क रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!