नई दिल्ली | भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व यूपी के केसरगंज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनके खिलाफ महिला पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व अन्य द्वारा लगाए गए यौन शौषण के आरोपों को तय कर दिया है. कोर्ट ने बृजभूषण पर 5 महिलाओं के यौन उत्पीडन का आरोप लगा है. कोर्ट को बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है.
एसीएमएम प्रियंका राजपूत ने यौन उत्पीडन के आरोप तय करने का आदेश पारित किया है. साथ ही उन्होंने बृजभूषण पर दो पहलवानों को आपराधिक धमकी देने का भी आरोप लगाया है. आईपीसी की धारा 354, 354D के तहत आरोप तय किए गए हैं. आईपीसी की धारा (506) 1 के तहत भी आरोप लगाया गया है.
बता दें कि हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और ओलम्पिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत कई बड़े पहलवानों ने तत्कालीन WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शौषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर जबरदस्त आंदोलन किया था. इसको लेकर दुनिया भर में खूब हंगामा मचा था. इस आंदोलन के बीच सुनवाई न होने पर साक्षी मलिक ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!