नई दिल्ली | जो भी उम्मीदवार प्राइवेट या सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देखते हैं, उन्हें CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देना होता है. ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की तरफ से किया जाता है. ऐसे में अगर आपके पास CTET सर्टिफिकेट होता है, तो आप पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी टीचर्स के रूप में काम कर सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है अगर आपके पास सीटेट सर्टिफिकेट है तो आपको कितनी सैलरी मिलती है. आइए इस बारे में जानते हैं कि इन पदों पर कितनी बेसिक सैलरी, इन हैंड सैलरी व सुविधा मिलती हैं.
साल में दो बार होती है परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से टीचर्स के पदों के लिए सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 2 चरणों में आयोजित होती है. पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए). जो उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओं में पास होंगे, वे एनवीएस/ केवीएस और अन्य जैसे केंद्र सरकार के स्कूलों में टीचर्स के पदों पर आवेदन करने के योग्य होते हैं.
7वें वेतन आयोग के मुताबिक, CTET सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 40,000 से 53,000 रुपये के बीच सैलरी मिल सकती है. सैलरी क़े लिए स्कूलों की भी मुख्य भूमिका होती है. सरकारी पद पर टीचर्स को सैलरी के साथ- साथ ट्रैवल, हाउस रेंट, हेल्थ इंश्योरेंस आदि अलाउंस भी दिए जाते है.
PRT के पदों पर कितनी मिलती है सैलरी
अगर किसी सरकारी स्कूल में आपकी नियुक्ति प्राइमरी टीचर (PRT) के पद पर होगी, तो आपको हर महीने 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. इसके अलावा, अन्य भत्ते मिलते है जिनमें ग्रेड पे 4,200 रुपये,बेसिक पे 35,400 रुपये, हाउस रेंट अलाउंस 3,240 रुपये व ट्रैवल अलाउंस 1,600 रुपए,ग्रॉस सैलरी 40,240 रुपये, इन हैंड सैलरी 35,000 रुपये से 37,000 रुपये तक मिलती है.
TGT के पदों पर मिलने वाली सैलरी
टीजीटी टीचर्स की शुरुआती सैलरी 49,900 रुपये तक हो सकती है, जो धीरे- धीरे बढ़ेगी. इन्हें ग्रेड पे 4,600 रुपये, बेसिक पे 44,900 रुपये, हाउस रेंट अलाउंस 3,400 रुपये, ट्रैवल अलाउंस 1,600 रुपये, गॉस सैलरी 49,100 रुपये, इन हैंड सैलरी 43,000 रुपये से 46,000 रुपये तक मिलती है.
PGT के पदों पर मिलती है इतनी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन पीजीटी पद के लिए होगा, उन्हें 48,000 से 50,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा, ग्रेड पे 4,800 रुपये,बेसिक पे- 47,600 रुपये, हाउस रेंट अलाउंस – 4,350 रुपये, ट्रैवल अलाउंस- 1,600 रुपये, ग्रॉस सैलरी 53,550 रुपये व इन हैंड सैलरी 48,000 रुपये से 50,000 रुपये तक मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!