गैजेट डेस्क | रिलायंस Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, अगर आप भी इसके ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए है. कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लांस की भरमार है. जियो के पास कुल 23 प्लान है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. आज की इस खबर में हम आपको 500 रुपये से कम में मिलने वाले कुछ प्लान्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
शानदार रिचार्ज प्लांस
- इस लिस्ट में पहला नंबर जियो के 249 रुपए वाले प्रीपेड प्लान का आता है. इस प्लान में यूजर्स को 23 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है, हर दिन 2GB डाटा के साथ- साथ आपको जियो की ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है. अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ आप ले पाएंगे. साथ ही, आपको अनलिमिटेड 5G डाटा का एक्सेस भी मिल रहा है.
- जियो की तरफ से 299 रुपए की कीमत में भी 2GB डाटा वाला प्लान पेश किया जा रहा है, इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 28 दिनों की है. कंपनी की तरफ से इस प्लान में हर दिन 2GB यानी कि कुल 56 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ- साथ आपको रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है. जियो के इस रिचार्ज प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलता है.
- जियो की तरफ से 388 रुपए की कीमत में भी 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर किया जाता है. इस प्लान में यूजर को हर दिन 2GB डाटा मिलता है. कंपनी की तरफ से इस प्लान में 90 दिनों के लिए Disney + Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री दिया जाता है, इस प्लान में यूजर को कुल 56 जीबी डाटा मिलता है, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ- साथ रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिल रहा है.