हरियाणा ग्राम सचिव पेपर लीक में हवलदार गिरफ्तार, एक और का नाम आया सामने

पंचकुला । आप सभी यह बात जानते हैं ही की HSSC ने ग्राम सचिव की परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था. और अब दोबारा से HSSC द्वारा ग्राम सचिव, पटवारी और नहरी पटवारी के फार्म को ओपन किया गया है ताकि नए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकें. हरियाणा के जींद शहर थाना पुलिस ने ग्राम सचिव परीक्षा की आंसर की एक परीक्षार्थी को उपलब्ध कराने वाले हवलदार विजय को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े -  HSSC क्लर्क भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, नवचयनित लिपिकों को पसंद से मिलेंगे स्कूल

शहर थाना प्रभारी डॉ सुनील ने बताया कि ग्राम सचिव परीक्षार्थी को उत्तर कुंजी उपलब्ध कराने के आरोप में हवलदार विजय को गिरफ्तार किया गया है और 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ करने पर एक और हवलदार सुनील का नाम भी सामने आया है. पुलिस सुनील की खोज में जुटी हुई है और जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. एचएसएससी की एक टीम ने 10 जनवरी, जिस दिन ग्राम सचिव की परीक्षा आयोजित हुई थी, बाल आश्रम स्कूल में हॉट निवासी सीमा जो ग्राम सचिव की परीक्षा दे रही थी, को विजय ने आंसर की उपलब्ध कराई थी.

यह भी पढ़े -  Kerala School Delhi Jobs: केरला स्कूल दिल्ली में आई मल्टीटास्क स्टाफ के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

विजय ने यह आंसर -की सीमा को व्हाट्सएप के माध्यम से भिवानी से भेजी थी. पुलिस ने सीमा व विजय दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सीमा इस मामले में न्यायिक हिरासत में है जबकि विजय के पकड़े जाते ही उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. विजय ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसे आंसर की एक अन्य हवलदार सुनील ने उपलब्ध कराई थी, जो उसने बाद में सीमा को भेज दी. पेपर पास होने के बाद ₹300000 देने की बात हुई थी. पुलिस अब सुनील को ढूंढने में जुट गई है. फिलहाल तो सुनील फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit