सूरज की तेज तपिश से जल्द मिलेगी राहत, कुछ घंटो में बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली ।  मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली, यूपी व अन्य राज्यों में बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत का मौसम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , मौसम में बदलाव के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिन तक बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. पहाड़ी इलाकों में 21 से 24 मार्च के बीच बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है. उत्तर से मध्य भारत में बारिश की आंशका है. जम्मू-कश्मीर और इससे सटे इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम करवट लेने वाला है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

barish

उतर से मध्य तक बारिश की चेतावनी

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा कल 22 मार्च को पंजाब, हरियाणा व उतरी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हैदराबाद और तेलंगाना जैसे राज्यों में 22 व 23 मार्च को तेज बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

बिहार में यैलो अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर के अलावा गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 21 मार्च से बारिश होने के आसार हैं. जो धीरे धीरे पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बढ़ती चली जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई इलाकों में तेज आंधी और बिजली देखने को मिलेगी. अगले 2 दिनों तक झारखंड के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit