हरियाणा से होकर गुजरने वाली साबरमती- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का संचालन आज से शुरू, यहां देखें टाइम-टेबल और स्टॉपेज

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते साबरमती- हरिद्वार- साबरमती (4 ट्रिप) स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है. आज से शुरू हो रही यह स्पेशल रेल सेवा हरियाणा के कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

RAIL TRAIN

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09425, साबरमती- हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा 14, 17, 20 व 23 मई को साबरमती से शाम को 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09426, हरिद्वार- साबरमती स्पेशल रेलसेवा 15, 18, 21 व 24 मई को हरिद्वार से रात 21.45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 22.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 थर्ड AC, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूड़की स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit