चंडीगढ़ | हरियाणा में लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है, क्योंकि 2 दिन बाद प्रदेश में हीट वेव की एंट्री हो जाएगी. इसे देखते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में 16 मई से अगले 4 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि दक्षिण हरियाणा के सभी 10 जिलों में हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यहां अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक भी पहुंच सकता है. हालांकि, बाकी जिलों में मौसम से कुछ राहत जरूर मिलेगी.
चलेंगी गर्म हवाएं
जिन जिलों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी, वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी, जो लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का काम करेगी. आमतौर पर अप्रैल के मध्य से लू चलना शुरू हो जाती है, लेकिन अबकि बार लू एक महीने की देरी से चलेगी. मौसम विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीच में 1 या 2 पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी. इस दौरान हल्के बादल छाएंगे और कहीं- कहीं बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.
इन शहरों में हो सकते हैं हालात खराब
मौसम विभाग द्वारा दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिलों में ज्यादा हालात खराब होने की संभावना बताई गई है. इनमें 4 से 5 दिनों की अवधि में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान बताया गया है. हालांकि, उत्तर हरियाणा के जिलों में गर्मी से मामूली राहत जरूर मिलेगी. यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रह सकता है.
31 मई तक सताएगी गर्मी
प्रदेश में 31 मई तक गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत 20 करोड़ यूनिट से ज्यादा पहुंचने का अनुमान बताया गया है. बता दें कि प्रदेश में 1 मई से 13 मई के दौरान सामान्य से 40 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. इस अवधि के दौरान जहां सामान्य बारिश 07 एमएम तक होती है. वहीं, अबकि बार 4.2 एमएम बारिश देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. करनाल में 2.2 मिमी, नूह में 0.9, पलवल में 0.8 सिरसा में 0.8 और पानीपत में 0.1 मिमी बारिश हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!