थोक महंगाई दर पहुंची 13 महीनों के पीक पर; साबुन, तेल जैसे सामानों के दामों में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली | थोक महंगाई दर 13 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. अप्रैल के महीने में यह बढ़कर 1.26% हो चुकी है. इससे पहले मार्च 2023 में यह 1.34% थी. वहीं, जनवरी में यह 0.27, फ़रवरी में 0.20% और मार्च 2024 में 0.53% थी. ऐसा खाने- पीने की चीजों के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण हुआ है.

Mehngai

खाद्य महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी

मार्च के मुकाबले अप्रैल में खाद्य महंगाई दर 4.65% से बढ़कर 5.52% हो गई. रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले सामानों की महंगाई दर 4.51% से बढ़कर 5.01% हो गई. फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. मार्च के महीने में जो दर 0.77% थी, वह अप्रैल में बढ़कर 1.38% हो गई. मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर में भी इजाफा देखने को मिला. मार्च में जो दर 0.85% थी, वह बढ़कर 0.42% हो गई.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

खुदरा महंगाई दर में आई कमी

अप्रैल के महीने में खुदरा महंगाई दर 11 महीने में सबसे कम रही. जून 2023 में जो दर 4.81% थी, वह अप्रैल 2024 में 4.83% पर पहुंच गई. मार्च 2024 में महंगाई दर 4.85% रही. यह 8.52% से बढ़कर 8.78% पर पहुंच गई. ग्रामीण महंगाई दर में भी कमी देखने को मिली. यह 5.45% से घटकर 5.43% पर आ गई. वहीं, शहरी महंगाई दर 4.14% से कम होकर 4.11% पर आ गई.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

प्रोडक्टिव सेक्टर पर पड़ता है बुरा असर

यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि थोक महंगाई अगर लंबे समय तक बढ़ी रहती है, तो इसका सबसे ज्यादा बुरा असर प्रोडक्टिव सेक्टर पर पड़ता है. अगर थोक मूल्य बहुत ज्यादा समय तक उच्च स्तर पर बने रहते हैं, तो इसका बोझ कंज्यूमर्स पर प्रोड्यूसर द्वारा डाला जाता है. सरकार टैक्स लगाकर WPI को कंट्रोल करने का काम कर सकती है. इस उदाहरण के तौर पर ऐसे समझ सकते हैं कि जब कच्चे तेल में बढ़ोतरी होती है, तो सरकार द्वारा ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी जाती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

भारत में होती है दो तरह की महंगाई

हमारे देश में दो प्रकार की महंगाई होती है- एक रिटेल, जिसे खुदरा कहा जाता है और दूसरी थोक महंगाई. रिटेल महंगाई दर आम आदमियों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर निर्भर करती है, जिसे कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स कहते हैं, लेकिन होलसेल प्राइस इंडेक्स उन कीमतों से संबंध रखती है जो थोक बाजारों में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से लेता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit