हरियाणा के इन स्टेशनों पर ठहराव करेगी जैसलमेर- काठगोदाम व दिल्ली- जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन, देखे शेड्यूल

महेंद्रगढ़ | भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रूट डायवर्ट से संचालित हो रही ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव का आदेश जारी किया है. इसी कड़ी में जैसलमेर- काठगोदाम और दिल्ली- जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी. इन ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की सीधी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा.

RAIL TRAIN

बता दें कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. इसी कारण रूट डायवर्ट संचालित ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

रामेश्वरम- फिरोजपुर ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 20497, रामेश्वरम- फिरोजपुर ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक रामेश्वरम से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस होकर संचालित होगी और बीच रास्ते फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20498, फिरोजपुर- रामेश्वरम ट्रेन 1 जून से 3 अगस्त तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी और बीच रास्ते फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

जैसलमेर- काठगोदाम- जैसलमेर ट्रेन

ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर- काठगोदाम ट्रेन 29 मई से 30 मई तक, 1 जून से आठ जून तक एवं 10 जून से 7 अगस्त तक जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

ताज़ा खबर पढ़े : Haryana E Khabar

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15014 काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 मई से 29 मई तक, 31 मई से 7 जून तक एवं 9 जून से 6 अगस्त तक काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल और फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

दिल्ली- जोधपुर- दिल्ली ट्रेन

ट्रेन नंबर 22995, दिल्ली- जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22996, जोधपुर- दिल्ली सुपरफास्ट रेल सेवा 29 मई से 7 अगस्त तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस और फुलेरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit