स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2024 अब समाप्ति की ओर आगे बढ़ रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. आईपीएल 2024 के शुरुआती दौर में जहां राजस्थान रॉयल्स काफी शानदार फार्म में नजर आ रही थी, सभी को लग रहा था कि यह टीम 20 पॉइंट से ऊपर जाती दिखाई दे रही है. यह टीम इस महीने में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. सीजन की सबसे फिसड्डी टीम पंजाब किंग्स ने भी 15 मई को राजस्थान को धूल चटा दी.
जानें टीम
पिछले 4 मैचो में लगातार राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह काफी अच्छी खबर है. पंजाब किंग्स के खिलाफ हार की वजह से राजस्थान रॉयल्स अब टॉप 2 टीमों में शायद शामिल न हो पाए. 19 मई को कोलकाता से उसका मैच है. वह मैच जीतने पर भी उसके 18 अंक ही होंगे. अगर हैदराबाद अपने बचे दोनों मैच जीत लेता है, तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और बेहतर रन रेट की वजह से वह टॉप टू में अपनी जगह बना लेगा.
RCB और CSK का मुकाबला कल
शनिवार को रॉयल RCB और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. अगर इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स जीत हासिल कर लेती है, तो वह भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. अगर हैदराबाद अपने बचे हुए दोनों मुकाबले हार जाती है, तो वह रन रेट में पीछे रह जाएगी, जिस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी दोनों ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल के भी 14 अंक है, परंतु उसका रन रेट काफी खराब है. ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है. अगर आरसीबी को चेन्नई हरा दे और हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए, तो दिल्ली कैपिटल की प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रह सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!