गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय करेगा नए 17 सर्टिफिकेट कोर्स शुरू, सरकारी नौकरियों में भी होंगे मान्य

हिसार | हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा 17 नये सर्टिफिकेट कोर्सों को लागू करने को लेकर हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड पंचकुला के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग किया गया. बता दें कि जीजेयू द्वारा इसी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित 17 नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा हर 3 महीने के बाद इन कोर्सों के लिए दाखिले खोले जाएंगे.

Guru Jambheswar University GJU Hisar

सरकारी नौकरियों में भी होंगे मान्य

इस बारे में जानकारी देते हुए जीजेयू के कुलपति प्रोफेसर नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि यह सभी कोर्स हरियाणा सरकार की नौकरियों में भी मान्य होंगे. कोई भी विद्यार्थी अपने नियमित कोर्स के साथ इन कोर्सों को भी कर सकता है. यह सभी कोर्स NEP- 2020 के तहत क्रेडिट बेस्ड तथा वैल्यू एडेड होंगे. 120 घंटे के इन कोर्स को करने के बाद 30 घंटे के बाद विद्यार्थी को क्रेडिट प्राप्त होगा. कुल चार क्रेडिट लेने होंगे. एमओयू साइन होने के बाद इन सर्टिफिकेट कोर्सों की उपयोगिता और गुणवत्ता बढ़ गई है. इससे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ये नए 17 सर्टिफिकेट कोर्स हुए शुरू

जीजेयू द्वारा जो 17 नए कोर्स शुरू किये गए हैं उनमे एचकेसीएल सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन एडवांस एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन ऑटो कैड, सर्टिफिकेट इन डेस्कटॉप एंड हार्डवेयर स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन ऑफिस एसिसटेंस, सर्टिफिकेट इन कोरल ड्रा, सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन वीडियो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन इंगलिश कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स, सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन एडवांसड एक्सेल, सर्टिफिकेट इन आइटी नेटवर्क स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आइटी सिक्योरिटी स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन फोटो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन एडोब (डीटीपी), सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन सी एंड सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग कोर्स शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit