गैजेट डेस्क | इन दिनों तपती गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है, गर्मी से बचने के लिए सभी लोग कूलर और AC का सहारा ले रहे हैं. अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए किसी कूलर का सहारा लेना चाहते है, तो आज हम आपको कुछ शानदार ऑप्शंस के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसे आप AC कूलर का नाम भी दे सकते हैं. अब आपको इसे कहीं भी रखने की आवश्यकता नहीं है, आप इसे आसानी से अगर चाहे तो दीवार पर भी टांग सकते हैं.
घर लाएं Symphony Cloud Air Cooler
एक बार दीवार पर लगाने के बाद आप इसे काफी आसानी से रिमोट के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. आज हम आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं. हम Symphony Cloud Air Cooler की बात कर रहे हैं, यह आपको तपती गर्मी से बचाएगा. साथ ही, बिजली की भी बचत करेगा. आपको बस इसको एक बार फिट करवाना है, उसके बाद कहीं भी ले जाने की टेंशन नहीं है. इसमें वॉटर टैंक भी दिया गया है, आप इसमें पानी स्टोर कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 300 स्क्वायर फीट एरिया के लिए यह कूलर बढ़िया रहेगा.
क्या रहेंगी कीमत
इसका व्हाइट कलर है, जिस वजह से काफी प्रीमियम लुक भी मिलता है. आपको 15 लीटर टैंक कैपेसिटी भी दी जाती है, जिसमें आप पानी डाल सकते है. उसके बाद, अपने हिसाब से कूलिंग को एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें आपको ऑटो कूलिंग फीचर का ऑप्शन मिलने वाला है, अगर आप एक बार पानी की बाल्टी रख देते हैं तो यह सीमित पानी ले लेता है. अपने आप ही कम और ज्यादा होता रहता है, यानी कि आपको बार-बार पानी डालने की भी आवश्यकता नहीं है. इसको फिट करवाने के लिए आपको इंजीनियर बुलाना होगा. आप इसे 14 हजार रुपये की कीमत पर अपने घर ला सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!