हरियाणा से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनें रहेगी रद्द, 11 का बदला गया रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट

रेवाड़ी | राजस्थान के जयपुर के गांधी स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की वजह से हरियाणा के रास्ते सफर करने वाली 4 ट्रेनें रद्द जबकि 4 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके अलावा 11 ट्रेनें रुट डायवर्ट से संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रभावित हुई ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते सफर करती हैं, जबकि रूट डायवर्ट से संचालित होने वाली ट्रेनें वाया रेवाड़ी- नारनौल होकर गुजरेगी.

Train Cancelled

रद्द ट्रेनों की सूची

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 9 जून को अजमेर- चंडीगढ़ (20977), चंडीगढ़- अजमेर (20978), जयपुर- रेवाड़ी (09635) और रेवाड़ी-  जयपुर(09636) रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा- अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12015, नई दिल्ली- अजमेर ट्रेन 9 जून को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन खातीपुरा- अजमेर स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12016, अजमेर- नई दिल्ली ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

रिशड्यूल रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 12988, अजमेर- सियालदाह ट्रेन 9 जून को अजमेर से अपने निर्धारित समय से साढ़े 4 घंटे देरी से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 14716, जयपुर- हिसार ट्रेन 9 जून को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से रवाना होगी.

रूट डायवर्ट संचालित ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 14733, बठिंडा- जयपुर ट्रेन 8 जून को बठिंडा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- जयपुर होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते में अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14322, भुज- बरेली ट्रेन 8 जून को भुज से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14661, बाडमेर- जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 19408, वाराणसी- साबरमती ट्रेन 8 जून को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 20937, पोरबंदर- दिल्ली सराय 8 जून को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी- अलवर- जयपुर- फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14321, बरेली- न्यू भुज 9 जून को बरेली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14853, वाराणसी सिटी- जोधपुर 8 जून को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग भरतपुर- सवाईमाधोपुर- जयपुर संचालित होगी एवं बीच रास्ते बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 12403, प्रयागराज- बीकानेर 8 जून को प्रयागराज से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग आगराकैंट- बयाना- सवाईमाधापुर- जयपुर होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14864, जोधपुर- वाराणसी सिटी 9 जून को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर- सवाईमाधोपुर- भरतपुर होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
  •  ट्रेन नंबर 12404, बीकानेर- प्रयागराज 8 जून को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर- सवाईमाधापुर- बयाना- आगरा कैंट होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशन पर ठहराव करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit