Indian Railways ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, अब केवल 1079 रुपए में कर पाएंगे दक्षिण भारत की यात्रा; यहां जानिए पूरी जानकारी

नई दिल्ली, Indian Railways | जल्दी ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां पड़नी वाली हैं. इस दौरान आमतौर पर लोग बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं. अगर आपका भी कहीं घूमने का मन है तो आज की खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, आईआरसीटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. यह टूर पैकेज 7 जून 2024 से शुरू होगा और 18 जून 2024 तक 11 रात और 12 दिनों के लिए होगा.

Indian Railway

भारत सरकार कर रही ये योजना लांच

दरअसल, भारत सरकार द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना लांच करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी जाने के लिए ऋषिकेश से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए यात्री योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज, जं मानिकपुर एवं सतना स्टेशनों से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में प्रदूषण से हालात हुए बद्त्तर, दिवाली से पहले ही जहरीली हुई हवा; लोगों की बढ़ी परेशानियां

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण

इस यात्रा के दौरान यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, तिरुपति मीनाक्षी मंदिर,मदुरै रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम और कन्याकुमारी का भ्रमण कर पाएंगे. इसके अलावा, स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा. इस टूर में ट्रेन यात्रा के समय तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रुकने एवं बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल होंगे.

इतना होगा किराया

  • इस टूर पैकेज के लिए इकोनामी श्रेणी यानी स्लीपर क्लास में रु 22,250/- प्रति व्यक्ति होगा. इसके साथ ही, 5- 11 वर्ष के बीच के प्रति बच्चे का पैकेज का मूल्य रु 20,910/- होगा. इसमें यात्री को स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.
  • बात करें यदि 3एसी क्लास (स्टैंडर्ड श्रेणी) की तो इस पैकेज का मूल्य रु 37,000/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5- 11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रु 35,430/- निर्धारित किया गया है. इस पैकेज के अंतर्गत यात्री को 3 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी.
  • इसके अलावा, यदि कोई यात्री कम्फर्ट श्रेणी में यात्रा करना चाहता है तो इस पैकेज का मूल्य रु 49,000/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही, प्रति 5 से 11 वर्ष के बच्चे का पैकेज का मूल्य रू 47,120/- है. इसमें 2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी दी जाएगी.
  • सबसे जरूरी बात यह है कि IRCTC द्वारा इसमें LTC एवं EMI की सुविधा दी जा रही है. इस सुविधा का लाभ आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से लिया जा सकता है. EMI रु 1,079/- प्रति व्यक्ति प्रति माह पर उपलब्ध है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit