हरियाणा- पंजाब, चंडीगढ़ में गर्मी ने ढाए सितम, 9 जिलों में हालात हुए बद्तर; यहां जानें मौसम का पूर्वानुमान

चंडीगढ़ | हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अबकी बार जबरदस्त गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बात करें यदि हरियाणा की तो यहां के 5 जिलों महेंद्रगढ़, सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी और चरखी दादरी में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े 4 डिग्री ज्यादा हो चुका है. आमतौर पर इन दिनों में जहां 41 डिग्री तापमान रहता है, वहीं प्रदेश के कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.

Garmi 3

इन 9 दिनों में पड़ेगी भीषण गर्मी

25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा. इन नौ दिनों में जबरदस्त गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ के महीने में 9 दिन सूर्य देव प्रचंड गर्मी बरसाते हैं, इन्हीं दिनों को नौतपा कहा जाता है. 25 मई को सुबह 3:16 पर जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, तब नौतपा लगेगा. यह 8 जून दोपहर 1:16 तक रहेगा. इसके बाद सूर्य देव मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे.

यह भी पढ़े -  जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं अपने बच्चों का दाखिला, 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

पक्षिमी विक्षोभ से मिल सकती है राहत

चंडीगढ़ मौसम विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि बीच- बीच में एक या दो पक्षिमी विक्षोभ से कुछ राहत जरूर मिल जाएगी. कई जगह बादलवाही देखने को मिलेगी और कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. हरियाणा में गर्मी 31 मई तक अपने चरम पर रहेगी.

राजस्थान से आने वाली हवाओं के कारण हुए हालात खराब

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि राजस्थान से आने वाली हवाओं के कारण हालात ज्यादा खराब हो गई है. अनुमान है कि आज या कल से धूल भरी आंधी चल सकती है. विभाग की मानें तो 22 मई तक मौसम से कोई राहत नहीं मिलेगी. वहीं, पंजाब के 4 जिलों फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मनसा में हीट वेव का रेट अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, यहां चेक करें पूरी न्यूज़

बात करें यदि चंडीगढ़ की तो यहां भी 21 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी है. यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. हालात ऐसे हैं कि विभाग द्वारा सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक घर से कम से कम निकलने की सलाह दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit