Business Ideas: मात्र 5 हजार रुपये में शुरू कर सकते है दवाईयों का यह बिजनेस, जानें पूरी प्रोसेस

बिजनेस डेस्क, Business Ideas | अगर आप भी कम निवेश में बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज की इस खबर में हम आपको कम बजट में बढ़िया मुनाफा कमाने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं. सरकार की तरफ से खुद बिजनेस करने वाले लोगों को यह शानदार मौका दिया जा रहा है. हम प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के बारे में बातचीत कर रहे हैं, इनकी संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है.

Tablet Medicine

कम कीमतों में उपलब्ध करवाई जाती है दवाइयां

अगर आप भी कमाई का एक शानदार मौका ढूंढ रहे हैं, तो आप प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से जुड़ सकते हैं. सरकार का उद्देश्य इन केंद्रों के जरिए लोगों को कम कीमतों में दवाई उपलब्ध करवाना है. इस योजना के जरिए अब तक 10,000 से ज्यादा केंद्र खोले जा चुके हैं, अब सरकार इनकी संख्या बढ़ाने पर भी काफी विचार- विमर्श कर रही है. इनकी सबसे खास बात यह है कि ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में जन औषधि केंद्रों पर 50 से 90 फ़ीसदी तक कम कीमत में दवाइयां मिल जाती है.

केवल यही व्यक्ति कर सकते है आवेदन

PM Jan Aushadhi Kendra खोलने के लिए आपको आवेदन करना होता है, इसका आवेदन शुल्क 5 हजार रुपये है. इसके लिए आपके पास डी- फार्मा अथवा बी- फार्मा का सर्टिफिकेट होना जरूरी है, तभी आप आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, आपके पास सेंटर खोलने के लिए पर्याप्त जगह भी होनी चाहिए. आवेदन प्रक्रिया के दौरान विशेष श्रेणी और विशेष क्षेत्र के आवेदन कर्ताओं को शुल्क में छूट देने का प्रावधान भी है.

इस योजना के जरिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है. केंद्र में 5 लाख रुपये तक की दवाओं की मासिक खरीद पर 15 फीसदी या फिर अधिकतम 15,000 रूपये हर महीने तक प्रोत्साहन देने का भी नियम है.

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र

इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट Janaushadi.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर अब आपको Menu में अप्लाई For Kendra का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है.
  • अब साइन इन फॉर्म ओपन हो जाएगा, नीचे आपको रजिस्टर Now के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • ऐसा करते ही आपके सामने स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा, अब इसमें जो भी जानकारी मांगी गई है आपको फिल कर देनी है.
  • उसके बाद, ड्रॉप बॉक्स में स्टेट सेलेक्ट करें और आईडी पासवर्ड सेक्शन में कन्फर्म पासवर्ड एंटर करें.
  • अब आपको सारी टर्म्स और कंडीशन को अच्छी प्रकार से पढ़कर टिक करना है और लास्ट में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit