हरियाणा में कांग्रेस को बड़ी सफलता, पूर्व पंचायत मंत्री एवं JJP विधायक ने दिया पार्टी को समर्थन

फतेहाबाद | हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के एक और विधायक ने दूसरी पार्टी का समर्थन करने का फैसला लिया है. टोहाना से जजपा विधायक एवं पूर्व की गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री रहे देवेन्द्र बबली ने अपने समर्थकों से रायशुमारी कर लोकसभा चुनावों में सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

jjp mla

वोटिंग से जानी थी समर्थकों की राय

देवेन्द्र बबली ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने अपने समर्थकों से वोटिंग के जरिए राय मांगी थी. इसमें 3 हजार से अधिक लोगों ने वोट दिया. इसमें से 74% लोगों ने उन्हीं पर फैसला छोड़ते हुए कहा कि आप जो निर्णय लेंगे, हमें उस पर सहमति होगी. वहीं, 9% लोगों ने बीजेपी में शामिल होने की राय दी थी, जबकि 17% लोग चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी का दामन थामा जाना चाहिए. कुछ लोगों का कहना था कि JJP में बने रहना ही मुनासिब रहेगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

बड़ी दुविधा दूर हुई

पूर्व पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ चुकी है. 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. टोहाना को कैसे प्रगति के पथ पर आगे दौड़ाया जाएं और उसको मंजिल पर पहुंचाने के लिए किस राजनीतिक दल का समर्थन किया जाएं, इसको लेकर बड़ी दुविधा बनी हुई थी, लेकिन समर्थकों की रायशुमारी से इसे दूर कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महिलाओं को सफर के दौरान अब नहीं होगी दिक्कत, पुलिस की इस नई सेवा से मिलेगा बड़ा फायदा

उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. सिरसा से कुमारी शैलजा के चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती देने के लिए समर्थकों को दिशा- निर्देश दिए गए हैं. सभी आज से ही कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे और कांग्रेस उम्मीदवार को जीत हासिल करने में अहम भूमिका अदा करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit