हरियाणवी गायिका सीनम कैथोलिक पर हिसार थाने में अपराधिक मुकदमा दर्ज, जाने क्या है मामला

हिसार । हरियाणवी महिला कलाकार सीनम कैथोलिक गंभीर आरोपों में उलझती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि हरियाणवी गायिका सीनम कैथोलिक के खिलाफ हिसार में अपराधिक मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि सीनम और दो अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को पहले पीटा और फिर उसकी कार,नकदी व अन्य जरूरी दस्तावेज लूट लिये. तीन दिन पुराने इस घटनाक्रम पर थाना सदर पुलिस ने सीनम और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Seenam Catholic

बता दें कि धर्मपाल शर्मा की इस शिकायत के आधार पर 21 मार्च की रात को हिसार के सदर थाना में गायिका सीनम कैथोलिक और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस बारे में एसआई सुरेश कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे. पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के बापोड़ा गांव के धर्मपाल शर्मा पुत्र मनीराम शर्मा ने बताया कि बीती 19 मार्च की रात करीब 10 बजे जब वह कार से घर लौट रहा था तो हिसार में साउथ बाईपास पर सात रोड़ खुर्द के अप्रोच रोड एरिया में एक महिला व दो पुरुषों ने उसे घेरकर पिटना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मारपीट के बाद आरोपी उसकी ब्रेजा कार,6000 रुपए नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गए. शिकायतकर्ता धर्मपाल का कहना है कि हमलावरों में शामिल महिला सीनम कैथोलिक को जानता है जो पेशे से सिंगर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit