चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इस बार सूबे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इसमें स्कूली बच्चों को जोड़ा गया है और इसके लिए उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
मतदान के बाद अपलोड करें सेल्फी
इस पहल के तहत, बच्चों को अपने माता- पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की अंगुली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी. जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और ढाई हजार हजार रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा.
यहां अपलोड करें सेल्फी
स्टेट इलेक्शन आफिसर अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. सेल्फी अपलोड करने के लिए ceoharyana.gov.in पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है, जोकि मतदान के दिन यानि 25 मई को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक ओपन रहेगा.
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है. हमें उम्मीद है कि हमारी इस नई पहल का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!