नई दिल्ली | जो भी युवा सरकारी नौकरी की तलाश में है उन्हें हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. आपको बता दें कि मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती का विज्ञापन चुनाव क़े बाद आएगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के कैलेंडर के मुताबिक इसका विज्ञापन इसी महीने आना था, मगर लोकसभा चुनाव के चलते इसमें थोड़ी देर हो गई है.
7 मई को जारी होना था विज्ञापन
चुनाव प्रक्रिया के चलते इसे कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है. इस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों में युवाओं का चयन किया जाता है. एसएससी के कैलेंडर के अनुसार एमटीएस और हवलदार के पदों पर भर्ती का विज्ञापन 7 मई को जारी होना था. इस भर्ती में लगभग 2 हजार पदों पर भर्ती हो सकती है. पिछले साल इसके जरिये एमटीएस और हवलदार के 1,788 पदों पर भर्ती हुई थी. वह भर्ती दिसंबर 2023 में पूरी कर दी गई थी.
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद शुरू होंगी परीक्षाएं
चुनाव के चलते मई में होने वाली सीएपीएफ एसआई और सेलेक्शन पोस्ट की परीक्षा भी टाल दी गई है. जून के पहले हफ्ते में होने वाली जेई की परीक्षा भी एक दिन आगे बढ़ा दी गई थी. 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद परीक्षाएं शुरू होंगी. अब 5, 6 और 7 जून को जेई की परीक्षा होगी. उसके बाद, सेलेक्शन पोस्ट और एसआई भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!