एक महीने बाद होगी UPSC प्रीलिम्स परीक्षा, यहां जानें अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए शानदार टिप्स

नई दिल्ली | UPSC की तरफ से आयोजित होने वाली सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (CSE) प्रीलिम्स की परीक्षा 16 जून 2024 को होगी. जिन उम्मीदवारों का सपना IAS, IPS अधिकारी बनने का होता हैं, उनके लिए ये पहला चरण है. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा इस साल 80 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से, कुल 1,056 रिक्तियों पर भर्ती होगी. इनमें से 40 रिक्तियां PwPD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रिज़र्व है.

UPSC

200 अंकों की परीक्षा

यूपीएससी प्रीलिम्स जनरल स्टडीज पेपर- I कुल 200 अंकों का होता है. उम्मीदवारों को पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है. पेपर II भी 200 अंकों का होगा और इस पेपर को हल करने के लिए भी 2 घंटे का समय दिया जाएगा. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स एक क्वालीफाइंग पेपर है. इसके अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जुड़ते है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें यूपीएसीस मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

ऐसे में परीक्षा के लिए फिलहाल एक महीने का समय है. आपको पता होना चाहिए कि परीक्षा से एक महीने पहले क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ताकि आपकी अब तक की तैयारी मजबूत हो सके.

जानें टिप्स

IFS अधिकारी रमेश बिश्नोई, जिन्होंने 4 बार यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्होंने X पर यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़े कुछ टिप्स शेयर किए हैं. उन्होंने X पर लिखा कि लगातार पांच बार यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स और 4 बार आईएफएस कटऑफ पास करने के बाद, मैंने इस परीक्षा की तैयारी के दौरान एक या दो चीजें सीखी हैं. आपके पास अब केवल एक महीना बचा है. ऐसे में यहां जानें- क्या करें और क्या न करें”

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

क्या करें, क्या ना करें

  • बाजार में आने वाले नए स्टडी मटैरियल को खरीदने से परहेज करें. जो कुछ आपने पहले ही कवर कर लिया है और नोट्स बनाएं हैं, उनका ही रिवीजन करें.
  • यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा को पास करना चाहते हैं, तो मॉक टेस्ट लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है. इससे आप समझ पाएंगे कि आप कहां कमजोर और परीक्षा हल करने के दौरान किन गलतियों को सबसे ज्यादा करते हैं.
  • इसी के साथ ऑनलाइन, ऑफलाइन नोट्स तैयार करें. अपनी गलतियों से सीखें और उसमें सुधार करने का प्रयास करें.
  • पिछले कई सालों के प्रश्न पत्र आपके लिए काफ़ी अहम है.
  • पिछले 10 सालों क़े यूपीएससी प्रीलिम्स प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करें. कई प्रश्नों को समझें और उनके कॉन्सेप्ट को रिवाइज करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit