ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हाल ही में, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की तरफ से नई स्विफ्ट लॉन्च कर दी गई है. अब कंपनी की तरफ से इसके सीएनजी वेरिएंट पर भी जोरों- शोरो से कार्य किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि 4th जनरेशन की मारुति स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट (Maruti Swift CNG) को आने वाले महीनो में लॉन्च किया जा सकता है.
जल्द लॉन्च होगा Swift का CNG वेरिएंट
मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट में कंपनी की तरफ से 1.2 लीटर इंजन, 3 सिलेंडर Z12E नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82Hp और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है. मारुति सुजुकी एरेना शोरूम में बेची जा रही कारों की तरह ही स्विफ्ट को भी जल्द ही सीएनजी ऑप्शन में पेश किया जाएगा, इस नए इंजन के साथ यह पहली सीएनजी कार होने वाली है.
बता दें कि इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन के मुकाबले सीएनजी इंजन की पावरट्रेन की पावर थोड़ी कम रहने वाली है. नई स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रूपये से 9.64 लाख रूपये के बीच हो सकती है. सीएनजी वेरिएंट की बात की जाए, तो इसकी कीमत 90 हजार से 95 हजार रुपए पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में महंगी हो सकती है.
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नई स्विफ्ट पुरानी की तुलना में ज्यादा माइलेज देने वाली है. नई स्विफ्ट मैनुअल बॉक्स के साथ एक लीटर में करीब 24.80kmpl का माइलेज दे सकती है. दूसरी ओर, कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ये कार 25.75kmpl का माइलेज दे सकती है. अभी सिर्फ उम्मीद की जा रही है कि आने वाली Swift CNG का माइलेज एक किलोग्राम गैस में 32 किलोमीटर के आस- पास हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!