रेलयात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, शंभू बार्डर पर रेलवे ट्रैक से धरना हटाएंगे किसान

अंबाला | एक महीने से भी ज्यादा लंबे समय के बाद आज रेलयात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. पंजाब- हरियाणा सीमा पर शंभु बार्डर के पास रेलवे ट्रैक पर 17 अप्रैल से धरना- प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आंदोलन समाप्त करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर शंभू बार्डर पर किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

rail line

बता दें कि युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत तीन किसानों की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के 2 किसान संगठन 17 अप्रैल से शंभू बार्डर के पास रेलवे ट्रैक पर डटे हुए थे. ऐसे में रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था. पंजाब जाने वाली बहुत सी ट्रेनों को दिल्ली- भटिंडा रूट से संचालित किया जा रहा था, जिसके चलते पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने की नौबत आ चुकी थी. वहीं, कई ट्रेनें रूट डायवर्ट से चलाई जा रही थी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

रेलयात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे ट्रैक पर एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसानों के आंदोलन के चलते पंजाब में व्यापारी वर्ग बिल्कुल परेशान हो गया था. उन्होंने 10 दिन के भीतर आंदोलन खत्म करने की चेतावनी दी थी. फिलहाल, किसानों ने रेलवे ट्रैक खाली करने की घोषणा कर दी थी. इससे रेलयात्रियों को बड़ी राहत पहुंचेगी. वहीं, समय पर ट्रेनों का संचालन होने पर व्यापारी वर्ग को भी फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

पीएम मोदी के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

लोकसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 मई को पंजाब आ रहें हैं. आज किसानों ने बैठक में पीएम मोदी का घेराव करने का फैसला लिया है. किसानों ने कहा कि जहां भी नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे, किसान उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि पंजाब के दो किसान संगठन MSP समेत कई अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी से किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत डल्लेवाल के नेतृत्व में पंजाब- हरियाणा सीमा पर शंभु बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान दिल्ली जाकर आंदोलन करना चाहते थे लेकिन तत्कालीन हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर इन्हें बार्डर पर ही रोक दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit