हरियाणा के पंच- सरपंच खोलेंगे पूर्व CM खट्टर के खिलाफ मोर्चा, इस तारीख को करनाल में करेंगे प्रदर्शन

फतेहाबाद | लोकसभा चुनावों की गहमा- गहमी के बीच हरियाणा के सरपंच फिर से बीजेपी सरकार की टेंशन बढ़ाने जा रहें हैं. टोहाना में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रणबीर गिल ने पूर्व पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली पर निशाना साधते हुए कहा कि सिरसा से कुमारी शैलजा की जीत पहले ही पक्की हो चुकी है, बबली तो जबरदस्ती बीच में घुसना चाहता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महिलाओं को सफर के दौरान अब नहीं होगी दिक्कत, पुलिस की इस नई सेवा से मिलेगा बड़ा फायदा

Ranbir Samain Haryana Sarpanch Association

रणबीर गिल ने कहा कि देवेन्द्र बबली कुमारी शैलजा की संभावित जीत का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है. वो दोनों हाथों में लड्डू रखना चाहता है, ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति को कोई भी राजनीतिक दल अपने साथ नहीं लेना चाहेगा. उन्होंने कहा कि बबली की मीटिंग में पहुंचे लोग पहले ही कांग्रेस को चुनाव जिताने का मन बना चुके हैं और कांग्रेस पार्टी के लिए ही वो लोग एकत्रित हुए थे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

21 मई को करनाल में प्रदर्शन

सरपंच प्रधान ने बताया कि 21 मई यानि कल पूरे राज्य में पंच ओर सरपंच करनाल में इक्कठा होंगे और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस खट्टर ने किसानों, खिलाड़ियों, सरपंचों, बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने का काम किया है, उसे जनता के बीच एक्सपोज करने का काम करेंगे. बीजेपी सरकार की आमजन विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit