रोहतक PGI आने वालों के लिए जरूरी खबर, अब ये होगा OPD का नया समय

रोहतक | हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGI) में इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि राज्य में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पीजीआई में OPD के समय में बदलाव कर दिया गया है.

rohtak PGI

ओपीडी का नया समय

बता दें कि पीजीआई की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से पिछले काफी समय से ओपीडी के समय में बदलाव की मांग की जा रही थी, जिसे अब सरकार ने स्वीकार कर लिया है. रोहतक पीजीआई में अब ओपीडी का नया समय सुबह 9 से दोपहर के 3 बजे की बजाय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सोमवार को डीएमईआर के हरियाणा के आदेश के बाद निदेशक कार्यालय ने पत्र जारी करते हुए 20 मई से 30 जून तक ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है.

वहीं, ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे मरीजों और स्टूडेंट्स के हित में बताया. साथ ही, कहा कि एक महीने के लिए समय बदलने से समाधान नहीं होगा. हमारी मांग पहले की तरह पूरी गर्मियों में समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक की है और इस मांग को पूरा करवाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit