दिल्ली- फरीदाबाद रोड़ पर सफर करना होगा मुश्किल, 2 महीने बंद रहेगा ये फ्लाईओवर; पढ़े अपडेट

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) आवागमन करने वाले लोगों को कुछ दिनों तक ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से जूझना पड़ सकता है. बता दें कि मथुरा रोड़ स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर पर 10 जून से मरम्मत कार्य शुरू होगा. इसके चलते 60 दिनों के लिए चार अलग- अलग चरणों में फ्लाईओवर के हिस्सों पर ट्रैफिक पर रोक लगाई जाएगी.

Flyover Highway

पूरी तरह बंद नहीं होगा फ्लाईओवर

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मथुरा रोड़ से प्रतिदिन हजारों वाहन दिल्ली- फरीदाबाद के बीच आवाजाही करते हैं. खासकर पीक आवर्स में यहां काफी ट्रैफिक रहता है. इसी वजह से मरम्मत कार्य को चार चरणों में पूरा किया जाएगा. फ्लाईओवर पर ट्रैफिक को पूरी तरह से नहीं रोका जाएगा बल्कि एक ही दिशा में फ्लाईओवर की आधी लेन बंद रहेगी और आधी लेन पर ट्रैफिक सुचारू रूप से जारी रहेगा.

यह भी पढ़े -  त्योहारी सीजन पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होगी नई व्यवस्था, इन गेटों से मिलेगी एंट्री और ये गेट रहेंगे बंद

मिली जानकारी अनुसार, पहले चरण में आश्रम से फरीदाबाद जाने वाली साइड पर मरम्मत कार्य होगा. फिर इसी दिशा के बचे हुए आधे फ्लाईओवर की मरम्मत होगी. तीसरे और चौथे चरण में फरीदाबाद से आश्रम की साइड वाले हिस्से पर मरम्मत कार्य किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस मरम्मत कार्य के चलते खासतौर पर सरिता विहार, बदरपुर, न्यू फ्रेंड्स कालोनी, कालिंदी कुंज, ओखला, फरीदाबाद आदि जगहों पर आवाजाही करने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  जयपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

करने होंगे ये बंदोबस्त

  • रोड़ नंबर 13A पर बने यू- टर्न की चौड़ाई बढ़ानी होगी ताकि व्यवसायिक वाहन आसानी से मुड़ सकें.
  • ट्रैफिक संचालन में सहयोग के लिए कम से कम 10 मार्शल लगाने होंगे.
  • मरम्मत से संबंधित साइनेज बोर्ड के साथ उचित लाइट की व्यवस्था करनी होगी.
  • दिन के समय भारी मशीन को लाने की अनुमति नहीं होगी. इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी.
  • मरम्मत कार्य के दौरान मलबे को तुरंत प्रभाव से उठाने की व्यवस्था करनी होगी. सड़क पर रखा हुआ मलबा ट्रैफिक संचालन में बाधा उत्पन्न करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit