अगले साल से 2 बार होगी CBSE की बोर्ड परीक्षाएं, पिछले साल ही की जा चुकी है घोषणा

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बीते दिनों घोषित कर दिया गया है. इसके बाद से ही बोर्ड आगामी शैक्षणिक वर्ष की तैयारी में जुट गया है. अप्रैल के महीने से ही अगले शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. खबर यह आ रही है कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा सीबीएसई बोर्ड के तहत शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाने की तैयारी की जा रही है. इस बारे में बोर्ड को निर्देश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  देशभर के बुजुर्गों को मिलेगा दिवाली तोहफा, कल इस स्वास्थ्य योजना को शुरू करेंगे PM मोदी

CBSE

अगले महीने किया जाएगा विचार- विमर्श

ऐसी जानकारियां मिल रही है कि सेमेस्टर प्रणाली की शुरुआत को खारिज कर दिया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगले महीने मंत्रालय और बोर्ड द्वारा साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा करवाए जाने के बारे में स्कूल प्रिंसिपलों से विचार विमर्श किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, CBSE द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के एक एक्स्ट्रा सेट को एडजस्ट करने के लिए एकेडमिक कैलेंडर की रूपरेखा पर काम किया जा रहा है. बता दें कि यह बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 के तहत किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

पिछले साल की जा चुकी है घोषणा

बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव की घोषणा की थी, जिसके तहत पाठ्य पुस्तकों को विकसित करना व साल में 2 बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करना भी शामिल था. इन दोनों परीक्षाओं में किसी छात्र के जिस बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक होंगे, उन्हीं अंकों का प्रयोग आगे की पढ़ाई में किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में कल इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रभावित, पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

पिछले साल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की थी कि अगले साल से बोर्ड परीक्षाओं को साल में 2 बार आयोजित करवाया जाएगा. उन्होंने कहा था कि सत्र 2025- 26 से छात्रों को साल में 2 बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा. दोनों बोर्ड परीक्षाओं में से विद्यार्थी जिस परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करेगा, उस विद्यार्थी के वही अंक माने जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit