KKR Vs SRH के बीच आज खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, KKR Vs SRH | IPL 2024 का सीजन अब अपने अंतिम दौर में है. बता दें कि आज पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं, हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं होगी. उनको एक मौका और मिलने वाला है. हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से भिड़ना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे चिराग छिकारा ने अल्बानिया में गाढ़ा लठ्ठ, U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

KKR Vs SRH IPL 2024

आज खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमें चाहेंगी कि वह आज का मुकाबला जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ले. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो इन्होंने पूरे ही सीजन में शानदार खेल दिखाया है. अब इनके पास सुनील नारायण का जोड़ीदार नहीं है, वह अपनी नेशनल ड्यूटी निभाने की वजह से IPL को बीच में छोड़कर जा चुके है. ऐसे में उनके साथ ओपनिंग रहमनुल्लहाह गुरबाज होने वाले है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे चिराग छिकारा ने अल्बानिया में गाढ़ा लठ्ठ, U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

इसके अलावा, शायद ही टीम में कोई बदलाव दिखाई दे. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर वैभव अरोड़ा टीम का हिस्सा होंगे. पहले ही गेंदबाजी आने पर रिंकू सिंह या वेंकटेश अय्यर बाहर बैठ जाएंगे.

हैदराबाद की टीम में हो सकता बदलाव

हैदराबाद की टीम की बात की जाए, तो इसमें भी आपको एक बदलाव देखने को मिल सकता है. विजयकांत वियास्कन्थ की जगह टीम में मयंक मारकंडे को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि उ उनके पास स्पिन में थोड़ा अनुभव है. इसके अलावा, राहुल त्रिपाठी भी टीम में बने रह सकते हैं. हैदराबाद की टीम भी शुरू से ही इस आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. आज देखना होगा कि दोनों टीमों में से कौन- सी टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit