नई दिल्ली। रिलायंस Jio की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड लगातार दूसरे महीने भी कम रही. ट्राई की एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी के महीने में रिलायंस Jio की डाउनलोडिंग स्पीड अन्य टेलीकॉम कंपनियों की डाउनलोडिंग स्पीड की अपेक्षा कम हो गई है. फिर भी रिलायंस Jio 4g डाउनलोडिंग स्पीड के क्षेत्र में लीडिंग टेलीकॉम ऑपरेटर बना हुआ है. फरवरी के महीने में रिलायंस Jio की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 15.4 mbps रही जो जनवरी 2021 में 17.9 mbps थी.
रिलायंस Jio की डाउनलोडिंग स्पीड दिसंबर 2020 में 20.2 mbps रही. इसी दौरान आइडिया की डाउनलोडिंग स्पीड 8 mbps और वोडाफोन की एवरेज डाउनलोड स्पीड बढ़ कर 9.2 mbps हो गई थी. दूसरी ओर, भारतीय एयरटेल की एवरेज 4g डाउनलोडिंग स्पीड 7.2 mbps रही. जनवरी 2021 में वोडाफोन की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 8.7 mbps रही. जो पिछले महीने 9.2 mbps थी. ookla ने vodafone-idea को सबसे तेज ऑपरेटर घोषित किया है.
यदि 4g अपलोडिंग स्पीड देखी जाए तो वोडाफोन सबसे तेज एवरेज अपलोडिंग स्पीड के साथ टॉप पोजीशन पर है. वोडाफोन की एवरेज अपलोडिंग स्पीड 7.2 mbps है जबकि आइडिया की एवरेज अपलोडिंग स्पीड 6.4 mbps है और यह दूसरी पोजीशन पर है. इसके पश्चात एयरटेल का नंबर आता है जिसकी एवरेज स्पीड 4.2 mbps है. इसके बाद रिलायंस Jio का नंबर आता है जिसकी एवरेज अपलोडिंग स्पीड 3.6 mbps है.
ट्राई के डाटा के अनुसार रिलायंस Jio कंपनी डाउनलोडिंग के मामले में भारत की सबसे बेहतर टेलीकॉम कंपनी है. हालांकि ओखला और टूटेला ने भारती एयरटेल को भारत की सबसे तेज ऑपरेटर घोषित किया हुआ है. आपको बता दें कि भारती एयरटेल की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 10 mbps रही, जबकि vodafone-idea की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 9.6 mbps और jio 6.5 mbps के साथ तीसरे नंबर पर आता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!