NEET के बिना इन टॉप कोर्सेज में बनाए अपना करियर, फटाफट चेक करें लिस्ट; मिलेगी अच्छी सैलरी

नई दिल्ली | हमारे देश में हर साल लाखों छात्र डॉक्टर बनने का सपना देखते है. इसके लिए सभी NEET  की परीक्षा देते है. काफी कम युवा ही इस परीक्षा के जरिए अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं, लेकिन जो कैंडिडेट्स इसमें कामयाब नहीं हो पाते, वे NEET के बिना भी कुछ अन्य टॉप कोर्सज को करके अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं. आज हम ऐसे ही कुछ कोर्स के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं, जिसके जरिए आप अपना करियर सेट कर सकते हैं.

Neet mEDICAL

इन मेडिकल कोर्सेज में बनाएं अपना करियर

यदि आप 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और जीवविज्ञान या गणित (PCB/ PCM) विषयों के साथ पढ़े हैं, तो आप बिना नीट परीक्षा क़े अन्य मेडिकल कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं, जिसमें आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है. आज हम आपके लिए यही जानकारी लेकर आए हैं कि वह कोर्सेज कौन से हैं जिनमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

बीएससी नर्सिंग

यह कोर्स 4 साल का होता है. इस कोर्स को करने के बाद आप नर्स के पद पर काम कर सकते हैं. इस प्रकार मेडिकल लाइन में आप अच्छा करियर बना सकते हैं.

पोषण और डायटेटिक्स

इस कोर्स को करने लिए 3 से 4 साल का समय लगता है. जब आप इसे पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद न्यूट्रीनिस्ट, फूड टेक्नोलॉजिस्ट जैसे पदों पर आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

फोरेंसिक साइंस में बी. एससी

इस कोर्स को करने में कुल 3 सालों का वक्त लगता है. इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद फोरेंसिक विशेषज्ञ, जांच अधिकारी, अपराध स्थल जांचकर्ता, फोरेंसिक वैज्ञानिक, अपराध रिपोर्टर, लिखावट विशेषज्ञ, फ़िंगरप्रिंट विशेषज्ञ, आदि पदों पर आसानी से जॉब मिल जाती है.

क्लिनिकल साइकोलॉजी में बीएससी

क्लिनिकल साइकोलॉजी में बीएससी करने के लिए दो से तीन साल का समय लगता है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप मनोचिकित्सक, परामर्शदाता, नैदानिक मनोवैज्ञानिक जैसे पदों पर नौकरी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी

इस कोर्स को शॉर्ट में BPMT कहा जाता है. इस कोर्स को पूरा करने में कुल तीन साल का समय लगता है. इसको करने के बाद एंडोस्कोपी टेक्नीशियन, प्रयोगशाला के टेक्नीशियन, रक्त आधान टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, पैरामेडिकल रिसर्च, आदि पदों पर काम किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit