सिरसा | हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के विरोध का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा सीट (Sirsa Loksabha Seat) से प्रत्याशी अशोक तंवर और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को चुनाव प्रचार के दौरान किसानों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. जैसे ही किसानों को उनके आने की भनक लगी तो बड़ी संख्या में किसान वहां इक्कठा हो गए.
पुलिस के साथ हुई झड़प
बता दें कि मंगलवार को दोनों नेता डबवाली क्षेत्र के गांव देसूजोधा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. उनके आने से पहले ही बड़ी संख्या में किसान गांव की फिरनी पर काले झंडे लेकर खड़े हो गए थे. बीजेपी नेताओं का काफिला गांव पहुंचते ही किसान उग्र हो गए. इस दौरान रोकने पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई किसानों के कपड़े तक फट गए.
कार्यक्रम स्थल पर जमकर हंगामा
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गांव में पहले ही भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया था, लेकिन किसान गांव की गलियों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचें और वहां बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान बीजेपी नेताओं से सवाल पूछने पर अड़े रहे. पुलिस ने उन्हें विरोध न करने का आग्रह किया, लेकिन किसानों ने अपनी नारेबाजी जारी रखी व अपने सवालों के जवाब मांगने के लिए विरोध जताते रहे.
DSP पर प्रताड़ित करने का आरोप
किसानों ने डीएसपी जयभगवान व अन्य पुलिस अधिकारियों पर आरोप जड़ते हुए कहा कि सवालों के जवाब मांगने के लिए जैसे ही बीजेपी नेताओं के कार्यक्रम में पहुंचे, तो पुलिस द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की है. इस दौरान उनके कपड़े तक फट गए. किसानों ने कहा कि पुलिस प्रशासन का तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!