चंडीगढ़ में गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीने, हीट वेव का अलर्ट हुआ जारी; 28 मई तक सताएगी गर्मी

चंडीगढ़ | राजधानी चंड़ीगढ़ (Chandigarh) में गर्मी (Summer) के कारण आम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है. तापमान फिर से 40 डिग्री को पार कर चुका है. मौसम विभाग द्वारा हीट वेव (Heat Wave) को लेकर 28 मई तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिस कारण रात में भी जनता को राहत नहीं मिल पा रही है. सुबह होते ही सूरज देवता भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दे रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

garmi 1

44 डिग्री तक पहुँच सकता है तापमान

शहर में न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि दिन के तापमान में अभी और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. यही हाल रहा तो तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

28 मई को 44 डिग्री तक पहुँच सकता है तापमान

विभाग का कहना है कि आज भी पूरे दिन गर्मी रहेगी और लू चलेगी. अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. कल के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. कल का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 28 मई को यह 44 डिग्री सेल्सियस हो जाने का अनुमान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit