हरियाणा में बारात रवानगी से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर दूल्हे ने डाला वोट, जमकर मिली सराहना

महेंद्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा के नारनौल में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान के दिन एक शादी चौतरफा सुर्खियों में बनी हुई है. यहां नारनौल क्षेत्र के गांव रोपड़ सराय में दूल्हे प्रदीप ने वोट के महत्व को समझते हुए बारात रवाना होने से पहले मतदान किया. मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों और लोगों ने दूल्हे के इस कदम की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

Pradeep Kumar Narnaul

लोकतंत्र में वोट का महत्व

मिली जानकारी के अनुसार, गांव रोपड़ सराय निवासी प्रदीप की आज शादी हैं और वह बारात लेकर राजस्थान के गांव बबेड़ी पहुंचेगा. लेकिन घर से बारात लेकर निकले प्रदीप ने पहले अपने दोस्तों के साथ गांव में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. मतदान करने के बाद वह राजस्थान के लिए रवाना हो गया.

पहले ही कर लिया था निर्णय

प्रदीप ने बताया कि लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे मजबूत होती है. हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. हमारे वोट की ताकत से ही नई सरकार का गठन होता है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों के लिए मतदान वाले दिन ही उनकी शादी का शेड्यूल बना था लेकिन उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि बारात लेकर रवाना होने से पहले वह मतदान जरूर करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit