दिल्ली- NCR में बढ़ी प्रोपर्टी की डिमांड, तेजी से घटी खाली पड़े मकानों की संख्या

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रोपर्टी की डिमांड बड़ी तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली की बात करें तो यहां खाली पड़े मकानों की संख्या का आंकड़ा 57% घटकर 86 हजार 420 रह गया है. रियल एस्टेट की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 मार्च के अंत में यह आंकड़ा 2,00,476 था.

House Ghar Flat

इसी कड़ी में दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों का जिक्र करें तो यहां खाली पड़े घरों की संख्या घटकर 2024 की पहली तिमाही में 1.76 लाख इकाई रह गई है जबकि 2018 की पहली तिमाही में यह 1.96 लाख इकाई थी. एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा कि एनसीआर बाजार के लिए जो चीज वास्तव में काम आई, वह नई सप्लाई को नियंत्रण में रखने के लिए डेवलपर का प्लान था.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

आंकड़ों में बड़ी गिरावट 

एनारॉक के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एनसीआर में 2018 की पहली तिमाही से 2024 की पहली तिमाही के बीच करीब 1.81 लाख इकाइयों की नई सप्लाई देखी गई है. आंकड़ों के अनुसार हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में बिना बिके मकानों की संख्या 53,136 इकाई से घटकर 33,326 इकाई हो गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

वहीं, नोएडा में 25,669 इकाइयों से 71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,451 इकाइयां रह गईं जबकि ग्रेटर नोएडा में 61,628 इकाइयों के मुकाबले 70 प्रतिशत गिरकर 18,668 इकाई और गाजियाबाद में 37,005 इकाइयों से 70% घटकर 11,011 इकाई रह गई है.

सप्लाई और डिमांड का संतुलन

फरीदाबाद, दिल्ली और भिवाड़ी में संयुक्त रूप से मार्च 2018 के अंत के 23,038 इकाइयों से 31 मार्च, 2024 तक इनकी संख्या 31 प्रतिशत घटकर 15,964 इकाई रह गई है. आंकड़ों पर क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने कहा कि विशेष रूप से दिल्ली-NCR में बिना बिक्री मकानों की संख्या में काफी कमी आई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

गौड़ समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की हाल के सालों में हाई डिमांड को इसकी प्रमुख वजह बताते हुए कहा है कि सप्लाई और डिमांड का संतुलन बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit