नई दिल्ली, Bank Holidays | मई का महीना अब समाप्त होने वाला है. अगर आपको भी अगले महीने बैंक से जुड़ा हुआ जरूरी काम है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जून (June) के महीने में कुल 10 दिन बैंकों में कोई भी कामकाज नहीं होगा. बता दें कि देश में कई वजह से अलग- अलग स्थानों पर 3 दिन बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा, 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में जब भी आप बैंक से जुड़ा हुआ जरूरी काम करने के लिए घर से बाहर निकले, तो एक बार होलीडे लिस्ट अवश्य चेक कर लें.
इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
- 2 जून- रविवार- सभी जगह
- 8 जून- दूसरा शनिवार- सभी जगह
- 9 जून- रविवार- सभी जगह
- 15 जून- रज संक्रांति – आइजोल और भुवनेश्वर
- 16 जून- रविवार- सभी जगह
- 17 जून – बकरीद/ ईद- उल- अजहा- सभी जगह
- 18 जून- बकरीद / ईद- उल- अजहा- जम्मू और श्रीनगर
- 22 जून- चौथा शनिवार- सभी जगह
- 23 जून- रविवार- सभी जगह
- 30 जून- रविवार- सभी जगह
जारी रहेगी ऑनलाइन सेवाए
बैंक की छुट्टी होने के बावजूद भी ऑनलाइन सेवाए जारी रहेगी. आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसों का ट्रांजैक्शन या फिर अन्य काम आसानी से कर पाएंगे. बैंक की छुट्टियों का इन सुविधाओं पर किसी प्रकार का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं, जून के महीने में 11 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. 10 दिन शनिवार और रविवार को भी कारोबार नहीं होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!