फरीदाबाद : अगर आप भी आये दिन पानी को लेकर परेशान हैं तो अब परेशान मत होइए क्योकि अब शहरवासियो के लिए अच्छी खबर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाटर स्काडा सिस्टम के द्वारा इस विषय में सर्वे किया गया है और सर्वे कि रिपोर्ट नगर निगम अधिकारियो को भेजी जा चुकी है. इस योजना पर काम भी शुरू हो चूका है.
अगले छह महीने में पेयजल आपूर्ति कि प्रणाली की ऑनलाइन निगरानी शुरू हो जाएगी . इससे जो भी गलतियां होंगी वो आसानी से पकड़ में आ सकेंगी , इससे शहर के लोगो को काफी फायदा होगा. शहर में पेयजल कि कमी को पूरा करने के लिए यमुना नदी के किनारे बसे गाँव ददसिया और मंझावली में रैनीवेल लगाए गए हैं.
इसके द्वारा करीब 30 भूमिगत टैंको में पानी भरा जायेगा और फिर इनकी कमी का पता लगाया जा सकेगा. पेयजल आपूर्ति पर नगर निगम अधिकारी ऑनलाइन नजर रख सकेंगे. स्मार्टसिटी के कार्यकारी अभियंता अरविन्द कुमार ने बताया कि स्काडा एक सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा नगर निगम के अधिकारी कार्यालय में बैठे बैठे जल आपूर्ति का पता लगा सकेंगे.
इस सिस्टम को सबसे पहले पाइप लाइन पर लगाकर चेक किया जायेगा कि रैनीवेल से कितना पानी किध बूस्टर में गया है. बूस्टरों में कितना पानी है? पानी कितनी मेरा में पाइपलाइन द्वारा किस क्षेत्र में गया है या कहीं लीकेज कि समस्या तो नहीं , किस क्षेत्र में कितने पानी कि आवश्यकता है आदि जानकारियाँ मिल सकेंगी.
इसके साथ ही अवैध कनेक्शन का भी पता लगाया जा सकेगा , यह जानकारी अधिकारियो के मोबाइल पर ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा पहुंच जाया करेगी इस प्रकार जिस भी क्षेत्र में पानी कि कमी पायी जाएगी वहां तुरंत उस कमी को पूरा किया जायेगा. साथ ही साथ लीकेज भी ठीक करा दिया जायेगा तो अब लोगो को और पानी कि समस्याओ का. सामना नहीं करना पड़ेगा जल्द ही सबके घरो में समय पर पानी पहुंचेगा |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!