हरियाणा के इस गांव में एक भी व्यक्ति ने नहीं डाला वोट, समझाते रह गए SP और DSP

जींद | हरियाणा (Haryana) में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के लिए 25 मई को मतदान हो चुका है. लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रदेशवासियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया, लेकिन जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के एक गांव ने लोकसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर प्रशासन को सकते में डाल दिया. SP, DSP से लेकर SDM और तहसीलदार ने ग्रामीणों को मनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगे पूरी न होने की जिद्द पर अड़े रहे और गांव से एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला.

Jind Election Boycott

ये थी ग्रामीणों की मांगें

नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव सुंदरपुर के सरपंच प्रतिनिधि लखविंदर सिंह ने बताया कि 3 बड़ी मांगों को लेकर पूरे गांव ने सर्वसम्मति से लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया था. पहली मांग हमारी तहसील की है. पहले हमारी तहसील नरवाना होती थी, लेकिन साल 2017 में उचाना कर दी गई थी. काम- काज के नजरिए से गांव के ज्यादातर लोगों का आवागमन नरवाना ही रहता है, जबकि उचाना हमारे गांव से काफी दूर पड़ता है. ऐसे में समय और पैसा दोनों की बर्बादी गांव के लोगों को झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़े -  3 करोड़ से फुली ऑटोमैटिक बनेगा हरियाणा का ये वीटा मिल्क प्लांट, उत्पादों की क्वालिटी में होगा जबरदस्त सुधार

उन्होंने बताया कि दूसरी मांग हमारी खेवट की है. जब कोई व्यक्ति फर्द निकलवाता है तो पूरे गांव की फर्द निकलती है, जिसमें 390 पेज हैं और इसे निकलवाने में 4 हजार रुपए खर्च आता है. अगर 3 फर्द एक साथ निकलवानी पड़े तो 10 से 12 हजार रूपए खर्च आता है, जो आम आदमी वहन नहीं कर सकता है.

तीसरी मांग हमारी रजबाहा माइनर धर्मगढ़ की है जो 2007 में निकला था लेकिन आज तक उसका इंतकाल नहीं हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस आश्वासन हमें नहीं मिल रहा है. अगर यह मांगे हमारे आगे भी पूरी नहीं हुई तो हम विधानसभा चुनाव का भी ऐसे ही बहिष्कार करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहीद सैनिक की बेटी की शादी में CRPF जवानों ने किया कन्यादान, पेश की अनोखी मिसाल

DC ने दी ये प्रतिक्रिया

डीसी मोहम्मद रजा ने बताया कि गांव सुंदरपुर की ओर से किन्हीं वजहों को लेकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की जानकारी सामने आई थी. जिला प्रशासन गांव की मांगों को लेकर लगातार सम्पर्क में था और हमने अपने स्तर पर ग्रामीणों को समझाया था कि आप अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें. आपकी जो भी प्रशासनिक स्तर की समस्या है, उनपर जल्द- से- जल्द काम किया जाएगा और हरसंभव उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit