हिसार लोकसभा सीट पर दुष्यंत चौटाला के हल्के ने सभी को चौंकाया, इतने लोगों ने नहीं डाला वोट

हिसार | हरियाणा में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के लिए 25 मई को मतदान हो चुका है. इसी कड़ी में यहां हिसार लोकसभा सीट (Hisar Loksabha Seat) की बात करें, तो पिछले 20 साल के इतिहास में सबसे कम मतदान (64.7%) हुआ है, जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर 72.43% मतदान हुआ था यानि इस बार मतदान में 7.73% की गिरावट दर्ज हुई है.

Chunav

राजनीतिक दलों के छूटे पसीने

हिसार लोकसभा सीट पर मतदान में गिरावट दर्ज होने से राजनीतिक दलों के पसीने छूट गए हैं. हालांकि कम मतदान की वजह भीषण गर्मी को भी माना जा रहा है. मतदान के दिन यहां का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, मतदान के प्रति लोगों के उत्साह में भी कमी देखने को मिली है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी खराब रही है. इसी वजह से सत्ताधारी बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जजपा के नेताओं के चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

दुष्यंत चौटाला के हल्के ने चौंकाया

इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हिसार लोकसभा सीट पर 6 लाख, 31 हजार, 329 लोग वोट डालने मतदान केंद्र पर ही नहीं पहुंचे. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना की बात करें, तो यहां 79,346 लोगों ने मतदान नहीं किया. भजनलाल परिवार का गढ़ कहे जाने वाले आदमपुर हल्के में भी 56,921 लोगों ने वोट नहीं डाला.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

विधानसभा सीट वाइज मतदान के आंकड़े

हलका कुल वोटर वोट पड़े
आदमपुर 179450 122529
बरवाला 186545 127224
बवानी खेड़ा 215143 137168
हांसी 202329 129117
हिसार 178803 109546
नलवा 181270 118459
नारनौंद 213431 138157
उचाना कलां 216998 137652
उकलाना 216753 139541

ऐसे बढ़ता गया मतदान

  • सुबह 9 बजे : 7.44 प्रतिशत
  • सुबह 11 बजे : 22.18 प्रतिशत
  • दोपहर 1 बजे : 34.99 प्रतिशत
  • दोपहर तीन बजे : 46.26 प्रतिशत
  • शाम पांच बजे : 53 प्रतिशत
  • फाइनल : 64.7 प्रतिशत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit