हरियाणा में मेडल मशीन के नाम से मशहूर बुजुर्ग धावक रामकिशन ने फिर दिखाया जलवा, हैदराबाद में जीते 6 गोल्ड मेडल

चरखी दादरी | खेल मैदान में हरियाणा की बादशाहत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में चरखी दादरी में मेडल मशीन के नाम से विख्यात बुजुर्ग धावक रामकिशन वर्मा (Ramkishan Verma) ने एक बार फिर से खेल मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत का परिचय दिया है. 70 साल की उम्र में भी जीत का जज्बा दिखाते हुए उन्होंने हैदराबाद में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता (National Athletics Competition) में 6 गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर हरियाणा के नाम का डंका बजाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

Ramkishan Verma Charkhi Dadri

मेडल मशीन के नाम से मशहूर

मूल रूप से चरखी दादरी जिले के गांव भांडवा व वर्तमान में बाढ़डा निवासी रामकिशन वर्मा ने 7 साल पहले खेल मैदान में दमखम दिखाना शुरू किया था. इसके बाद, उन्होंने स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेते हुए जीत हासिल करते हुए पदक जीतकर ही दम लिया है. इसी वजह से वो लोगों के बीच मेडल मशीन के नाम से विख्यात हुए हैं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

इन इवेंट में जीते गोल्ड मेडल

हैदराबाद में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रामकिशन वर्मा ने 60 मीटर, 100 मीटर, 80 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद व 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. रविवार यानि आज गांव बाढ़डा पहुंचने पर लोगों ने फूल- मालाओं के साथ स्वागत किया.

236 मेडल किए हैं अपने नाम

मेडल मशीन के नाम से विख्यात रामकिशन वर्मा देश- दुनिया के खेल मैदानों पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कुल 236 पदक जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन कर चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 6 गोल्ड, नेशनल में 122 गोल्ड, 23 सिल्वर, 5 कांस्य व स्टेट टूर्नामेंट में 80 पदकों पर कब्जा कर चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit