Weather Update: हरियाणा में बूंदाबांदी और ओलावृष्टि बनी आफत, फसलों को भारी नुकसान

चंडीगढ़ । पश्चिमी विक्षोभ और  राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती सिस्टम के कारण सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश (Weather Update)  देखने को मिली. बता दें कि हिसार जिले में गांव उकलाना, किनाला और पाबड़ा सहित कई क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. जिसकी वजह से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. भिवानी में रविवार रात को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. सोमवार सुबह भी यह बूंदाबांदी जारी रही.

Kisan 2

मौसम (Weather Update) में बदलाव जारी

वही सिरसा के चौपटा क्षेत्र के नहराणा, तरककावाली और शकरमंदोरी गांव में सोमवार दोपहर बूंदाबांदी के बाद ओले गिरे, जिससे सरसों की फसल और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. मौसम विशेषज्ञ की माने तो मंगलवार को भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है. सोमवार को पश्चिमी हरियाणा के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ देखने को मिला. सोमवार को दिनभर मौसम में बदलाव देखने को मिला. प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वही रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बता दे कि सिरसा के दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. 24 मार्च तक मौसम में ऐसे ही बदलाव देखने को मिलेगा. मंगलवार की सुबह भी कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

प्रदेश में विभिन्न स्थानों का तापमान

स्थान    अधिकतम    न्यूनतम

अंबाला      30.4       16.8

भिवानी     32.3       17.9

हिसार       32.5       17.7

करनाल     28.0       17.2

नारनौल    32.2       17.5

रोहतक     31.1       19.4

सिरसा     33.1        19.0

चरखी दादरी में बिजली गिरने से श्रमिक की हुई मौत

पैतावास कला में सोमवार की सुबह एक मजदूर पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहा था. छह लोगों पर बिजली गिर गई. हादसे में एक प्रवासी श्रमिक उदगरसदा की मौत हो गई.  उसके छोटे बेटे नवीन समेत 3 श्रमिक घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit