नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से निजात दिलाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. कई नए एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड़ का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में पंजाबी बाग फ्लाईओवर (Punjabi Bagh Flyover) का निर्माण किया जा रहा है, जिससे करीब 18 किलोमीटर का रिंग रोड सिग्नल फ्री हो जाएगा.
जुलाई 2024 तक पूरा होगा निर्माण कार्य
बता दें कि धौलाकुआं से आजादपुर तक करीब 18 किलोमीटर लंबे रिंग रोड को सिग्नल फ्री करने करने के लिए दिल्ली सरकार ने 2 फ्लाईओवर के निर्माण की योजना बनाई थी. इस योजना के तहत, मोती नगर टी- जंक्शन पर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन हो चुका है, जबकि 1.2 किलोमीटर लंबे पंजाबी बाग फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है. क्लब रोड़ पर बन रहे इस फ्लाईओवर के शुरू होने से धौलाकुआं से आजादपुर के बीच ट्रैफिक लगभग सिग्नल फ्री हो पाएगा.
हालांकि, इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जुलाई 2024 में पूरा करने की डेडलाइन तय की गई थी और अधिकारी भी समय पर इसका निर्माण कार्य पूरा होने का दावा करते रहें हैं, लेकिन मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया तो ऐसा लगता नहीं है कि समय पर इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
आ रही कई अड़चनें
पंजाबी बाग फ्लाईओवर के कुछ पिलर्स के ऊपर से बीएसईएस और टाटा पावर (DDL) की ओवरहेड हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं. इस वजह से पिलर पर कैप लगाना मुश्किल हो रहा है. जब तक लाइनें हटाईं नहीं जाएंगी, तब तक इन पिलर पर पिलर- कैप डाला ही नहीं जा सकता है. पिलर- कैप न डलने से स्लैब भी लगाना मुश्किल होगा. बिजली वितरण कंपनियों ने 15 जून तक ओवरहेड हाईटेंशन लाइनें शिफ्ट करने का समय मांगा है.
वहीं, पंजाबी बाग श्मशान घाट के सामने भी फ्लाईओवर का काम अधूरा पड़ा है. यहां अभी फ्लाईओवर पर स्लैब नहीं डाला गया है. ड्रेन से आगे भी कई जगह पिलर्स पर गार्डर अभी नहीं लगाए जा सके हैं. गार्डर पर ही स्लैब रखे जाते हैं.
18 किलोमीटर रोड़ होगा सिग्नल फ्री
PWD विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर शुरू होने पर धौलाकुआं से आजादपुर तक रिंग रोड का करीब 18 km लंबी सड़क सिग्नल फ्री हो जाएगी. धौलाकुआं से आगे नारायणा फ्लाईओवर, फिर मायापुरी, इसके बाद राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर हैं. इससे यह स्ट्रेच लगभग सिग्नल फ्री हो जाएगा.
अभी मोती नगर टी- जंक्शन के शुरू होने से राजा गार्डन फ्लाईओवर से पंजाबी बाग तक सिग्नल फ्री ट्रैफिक हो गया है. यह फ्लाईओवर नॉर्थ-वेस्ट व नॉर्थ दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे पीतमपुरा, रोहिणी और शालीमार बाग को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!