भीषण गर्मी के बीच बारिश को लेकर आई अच्छी खबर, अगले 5 दिनों में होगी मानसून की एंट्री

नई दिल्ली | आजकल भारत देश के कई राज्य भीषण गर्मी का सामना करना कर रहे हैं. कई शहरों में तापमान 48 डिग्री को भी पार कर चुका है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) द्वारा मानसून को लेकर बड़ी जानकारी साझा की गई है. IMD के अनुसार अगले 5 दिनों में देश में मानसून की दस्तक हो सकती है. इससे आम जनता को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिलेगी.

Barish Weather

5 दिनों में मानसून की होगी एंट्री

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिला स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले 5 दिनों में केरल में मानसून की दस्तक हो जाएगी. दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव के शेष हिस्सों और कोमोरिन क्षेत्र में दक्षिण- पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ सकता है. अनुमान है कि लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के कुछ हिस्से, दक्षिण- पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से, बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में मानसून आ सकता है.

उत्तर की और बढ़ गया ‘रेमल’ तूफ़ान

चक्रवर्ती तूफान ‘रेमल’ बांग्लादेश और निकटवर्ती तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर पिछले 6 घंटे के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ चुका है. ऐसे अनुमान जताए जा रहे हैं कि यह आज दोपहर तक धीरे- धीरे कमजोर हो जाएगा और डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आज मौसम लेगा करवट, कोहरे की चादर से ढकेगा ये जिला, जानें इस सप्ताह का Weather Update

31 मई या 1 जून को आने का था अनुमान

इससे पहले विभाग द्वारा मानसून 31 मई या पहले जून को केरल में दाखिल होने को लेकर संभावनाएं जताई गई थी. लेकिन जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा है, ऐसे लग रहा है कि यह 18 से 20 जून के मध्य गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते यूपी में दाखिल हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड छात्राओं को हर महीने देगा 500 रूपए छात्रवृत्ति, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

अनुमान है कि 15 जून तक बिहार में मानसून पहुंच सकता है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 15 से 20 जून, राजस्थान में 25 से 30 जून, महाराष्ट्र में 10 जून और छत्तीसगढ़ में 30 जून तक मानसून पहुंच सकता है. दिल्ली और NCR के शहरों में 30 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. अनुमान है कि पिछले सालों की तुलना में अबकी बार अधिक बारिश हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit