KKR बना IPL 2024 का विनर- विराट कोहली, हर्षल पटेल के अलावा इन खिलाड़ियों को मिले 10- 10 लाख रूपये

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन को अपना नया चैंपियन मिल चुका है. बता दें कि कल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. विनर बनी KKR की टीम को 20 करोड रुपए की प्राइस मनी मिली. वहीं, रनर- अप सनराइजर्स हैदराबाद को 12.5 करोड रुपए मिले, राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर रही, जिसे 7 करोड रुपए और चौथे नंबर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी 6.5 करोड रुपए मिले.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

IPL 2024 Winner

विराट कोहली रहे ऑरेंज कैप होल्डर

फाइनल खेलने वाली कोलकाता और हैदराबाद के प्लेयर्स ने 9 में से 6 व्यक्तिगत अवार्ड हासिल किए. सबसे ज्यादा 2 अवार्ड कोलकाता के सुनील नरेन ने हासिल किए. विराट कोहली को ऑरेंज कैप की इनामी राशि यानी की 10 लाख रुपए मिले. हर्षल पटेल पर्पल कैप होल्डर रहे, उन्हें भी 10 लाख रुपए की राशि दी गई, जबकि सुनील नरेन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया. उन्हें भी 10 लाख रुपये मिले.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

किसे मिला इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन का अवार्ड

कैच ऑफ़ द सीजन का अवार्ड रमनदीप सिंह को मिला. वहीं, मोस्ट 4s ऑफ़ द सीजन का अवार्ड ट्रेविस हेड को मिला, इन्हें इनाम के रूप में 10 लाख रुपए की राशि मिली. इन्होंने पूरे आईपीएल में 64 चौक लगाए. इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन का अवार्ड जैक फ्रेजर को मिला.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit