हरियाणा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 10 जून तक करें आवेदन, यहाँ पढ़े फीस और जरुरी जानकारी

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से पिछले दिनों कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है. इनमें जो स्टूडेंट पास नहीं हुए हैं, उन्हें एक और मौका दिया गया है. वे अब 10 जून तक बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. बता दें, बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल व 10वीं का परीक्षा परिणाम 12 मई को जारी किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

BSEH Haryana Board

बोर्ड की तरफ से जारी किया गया पत्र

बोर्ड की ओर से जारी पत्र के अनुसार, इन परीक्षाओं में ऐसे विद्यार्थी जो सीनियर सेकेंडरी में कंपार्टमेंट घोषित हुए हैं और जो परीक्षार्थी एक विषय कंपार्टमेंट की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें यह मौका दिया जाएगा. जुलाई परीक्षा एवं सेकेंडरी मार्च के जो रेगुलर परीक्षार्थी मार्च 2024 की परीक्षा में प्रविष्ट नहीं हो सके या कंपार्टमेंट घोषित हुआ है अथवा जो परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

इस प्रकार रहेगी आवेदन की तिथि

पत्र के अनुसार, आंशिक और पूर्ण विषयों की परीक्षा व सेकेंडरी के जो विद्यार्थी पास नहीं हुए हैं उन्हें मौका मिलेगा. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह बिना किसी लेट फीस के ₹900 के आवेदन शुल्क के साथ 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं. 27 मई से 31 मई तक ₹100 लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है. ₹300 आवेदन शुल्क के साथ 1 जून से 5 जून तक आवेदन की तिथि रहेगी. वहीं, विद्यार्थी 6 जून से 10 जून तक हजार रुपए विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit