हरियाणा में इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में गर्मी का सितम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा हो चुका है. बात करें यदि सिरसा जिले की तो यहां का तापमान रिकार्ड बना चुका है. यहां अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री तक पहुंच चुका है. हीट वेव (Heat Wave) और गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है. ऐसे में अब मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  सालासर बालाजी मंदिर में दिवाली पूजा और अन्नकूट प्रसाद वितरण की तारीखों की घोषणा, यहाँ जानें तिथियां

BARISH HARYANA

31 मई तक मौसम रहेगा खुश्क व गर्म

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई तक आमतौर पर मौसम खुश्क और गर्म रहेगा. इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दिन के समय गर्म पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है.

तापमान में बढ़ोतरी के चलते बीच में हल्के बादल तथा धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आंशिक प्रभाव के कारण 31 मई की रात से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल जाएगा, जिस कारण प्रदेश में 1 और 2 जून को आंशिक बादलवाही देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, कहीं- कहीं हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है, जिस दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दीवाली से पहले हरियाणा के 17 हजार कर्मचारियों को बड़ा झटका, सेवा नियमों के लाभ को किया निरस्त

16 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

प्रदेश के 16 जिलों में विभाग द्वारा पहले ही हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. इनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल शामिल है. नारनौल में रात का तापमान 31.5 डिग्री तक पहुंच गया, जोकि सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit